Search
Close this search box.

Ghaziabad mein avaidh nirmaan par logon ki chinta badhi

गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर लोगों की चिंता बढ़ी

गाजियाबाद के शास्त्री नगर SE-73/74/75/76 E-ब्लॉक के पार्क में अवैध निर्माण कार्य की चर्चा तेज़ी से बढ़ रही है। इसे लेकर निवासी रजनीश माथुर ने अपने ट्विटर हैंडल @rajneeshmathu12 के माध्यम से अधिकारियों से कार्रवाई करने की अपील की है।

रजनीश माथुर ने अपने ट्वीट में कहा, “गाजियाबाद के E-ब्लॉक के पार्क में अवैध निर्माण कार्य हो रहा है। पहले ही वहां पर शनि मंदिर अवैध रूप से बनाया जा चुका है। अब नया निर्माण बिना किसी अनुमति के हो रहा है। कृपया इसे रोकने एवं सख्त कार्रवाई करने के आदेश दें।”

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More