तेजस्वी यादव से टुन्ना पांडे मिलकर आए और महाराजगंज लोकसभा से ठोकने लगे ताल |
पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे का कहना हैं पार्टी द्वारा निर्देश दिया गया हैं| आप महाराजगंज क्षेत्र में तैयारी करिये जिसको लेकर हम जनता के बीच आए हैं और महाराजगंज की जनता के विश्वास पर खड़ा उतरूँगा महागठबंधन ए टू जेड की बात करती हैं| और टुन्ना पांडे के छोटे भाई बच्चा पांडे राजद से विधायक हैं |
जबकि कुछ दिनों पहले तक टुन्ना पांडे अपने आप को बीजेपी का नेता बताते रहे हैं| कहना हैं की अबकी बार बिहार में महागठबंधन 40 सीट जीतेगी लेकिन महाराजगंज को दूसरा चितौड़गढ़ कहा जाता हैं | अगर राजद ऐसा करती हैं तो बिहार के लिए बड़ा बदलाव होगा इस लोकसभा में भूमिहार जाति का वोट सबसे ज्यादा हैं | जबकि यहाँ से राजपूत जाति के ज्यादा सांसद रहे हैं | टुन्ना पांडे ने कहा सिवान लोकसभा सीट हम अपने कहना अनुसार शाहब परिवार के लिए छोड़ दिए हैं | महाराजगंज लोकसभा से बाहुबली पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह राजद के टिकट पर ताल ठोक चुके हैं | देखना ये हैं की टुन्ना बाबा को पार्टी सिर्फ चुनाव पहले जनता के बीच उतरी हैं या टिकट दे कर इतिहास रचेगी राजद! टुन्ना बाबा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं | टुन्ना पांडे का परिवार बिजनेस और राजनीत में सक्रिय रहा हैं