Search
Close this search box.

रोटरी क्लब ने किया उपहार-ए-ज़िन्दगी कार्यक्रम का आयोजन

अभिवार्ता / सोनीपत

रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत Ardent ने ” उपहार- ए – जिंदगी ” कार्यक्रम के अन्तर्गत एक पदयात्रा का आयोजन किया जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के 1500 से अधिक विद्यार्थियों एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया l इस पदयात्रा को विधायक श्री सुरेंद्र पंवार, मेयर श्री निखिल मदान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री प्रिय तोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से रोटरी ध्वज दिखाकर रवाना किया l यह पदयात्रा गेट वे इंटरनेशनल स्कूल से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुई वापिस इसी स्कूल में समाप्त हुई l पदयात्रा के दौरान अंगदान विषय पर रोटरी गीत तैयार किया गया था जिसे सभी ने सराहा l पदयात्रा में सभी प्रतिभागी रोटरी टी शर्ट पहने और हाथों में अंगदान पोस्टर एवं स्लोगन का प्रदर्शन करते हुए सामाज को एक नेक संदेश पहुंचा रहे थे l यात्रा की समाप्ति पर सांसद श्री रमेश कौशिक ने क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना की l इस अवसर पर क्लब के प्रधान डॉ निखिल चुग एवं फर्स्ट lady डॉ मंजीत कोर ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और क्लब की एकता और समन्वय के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर रोटरी एक्शन ग्रुप के उप प्रधान श्री अनिल श्रीवास्तव ने अंगदान विषय पर विस्तार से बताया उपहार-ए-जिंदगी (अंगदान) की प्रोजेक्ट चेयर एकता बिडानी ने बताया कि एक व्यक्ति मरणोपरांत अपने अंग दान करके किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को बचा सकता है l यह जागरुकता मुहिम लगातर इसी प्रकार चलती रहेगी l मंच संचालन  संदीप आहूजा ने किया l इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे l

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U