ग्रेटर नोएडा। एक बार फिर होगी महापंचायत किसानों की समस्याएं दूर नहीं होने के कारण एक बार फिर किसान सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत कर धरना शुरू करेंगे। इसके बाद आंदोलन की तैयारी होगी । भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से राशन-पानी रविवार को पहुंचा दिया गया है । गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने को कहा जा रहा है । किसानो का कहना है कि अब उनकी मांगों का पूरा होने पर ही वे धरना उठाएंगे ।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में सोमवार को जीरो प्वाइंट पर अंडरपास के नीचे महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में आंदोलन की हो सकती है घोषणा और सरकार के सामने किसानो की मांगों को रखा जाएगा। गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है ताकि महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों को जुटा सके । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लोगों से पहुंचने का अनुरोध किया जा रहा है।
धरना स्थल पहुँच कर पवन खटाना ने वहा का जायजा किय।
किसानों की मांग –
- 64.7 फीसदी मुआवजा
-10 फीसदी भूखंड
-आवासीय भूखंड
-आबादी के मामलों का निस्तारण
-जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के नाम पर उत्पीड़न बंद करने की मांग
-गांवों का विकास
-शिक्षा व्यवस्था करने समेत मांगें शामिल हैं।
