Search
Close this search box.

Zila Ghaziabad – बदमाशों ने नर्स से छेड़छाड़ कर मारी ईंट, पुलिस ने काट दिया पीड़िता के पिता का भी चालान

Ghaziabad- शोर शराबा और संगीत की आवाज कम करने को कहा तो पड़ोसियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग की कर दी पिटाई । बचाने आई उनकी पोती से की मारपीट और अश्लील हरकते जिसमे बदमाशों ने लड़की के कपड़े फाड़ दिए। अश्लील हरकत का विरोध करने पर उसे मारी ईंट । घटना वेव सिटी क्षेत्र में चार अक्टूबर की रात की है। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस इतनी एक्टिव हो गई की 2-3 आरोपियों के साथ महिला के पिता को भी हिरासत में ले लिया।

नर्स के साथ साथ चल रही है पढ़ाई –


पीड़िता नर्स डासना की एक कॉलोनी में रहने वाली है और आगे की पढ़ाई कर रही हैं। पड़ोसी की पहचान अशोक नाम से हुई है। अशोक
अपने घर पर रोज़ाना तेज आवाज में संगीत सुनता है और शोर भी मचाता रहता है। अशोक की बेटी के जन्मदिन को कारण बताया जा रहा है तेज़ म्यूजिक और शोर का ।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More