गोपालगंज में असलम मुखिया हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया गया
गोपालगंज : एमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया हत्याकांड मामला।नामजद 3 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे असलम मुखिया के परिजन।बेटा अनस सलाम, भाई हन्नान सहित कई शुभचिंतक।
शहर के अंबेडकर चौक पर दे रहे है धरना। नामजद आरोपी छोटे मुखिया सहित 3 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग। 12 फरवरी को नगर थाना के तुरकहा में असलम मुखिया की गोली मारकर हुई थी हत्या।