Search
Close this search box.

Noida: सेक्टर-58 में युवती की मौत, एडीसीपी ने जारी किया बयान

कल देर रात्रि में सेक्टर 58 क्षेत्र की थाना पुलिस को फोर्टिस अस्पताल से एक युवती की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ कि युवती मूलरूप में मथुरा की रहने वाली थी और यहां पर नवादा गांव के एक पीजी में रहती थी। वह अपने रूम पार्टनर के साथ रहती थी और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। मृत्यु की सूचना परिजनों को दी गई और परिजन मौके पर आए।

इस मामले में एक आरोप उठाया गया कि युवती के मित्र जिसका नाम अमन है, वह भी मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है और उसके द्वारा उसकी हत्या की गई है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है और शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम किया गया है।

बाद में पता चला कि अमन मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है और गाजियाबाद में किराये पर रहता है। उसके घर पहुंचने पर पता चला कि अमन ने वहां पर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम किया गया है।

गाजियाबाद कमिश्नरेट की कविनगर पुलिस द्वारा यह मामला जांचा जा रहा है और सेक्टर 58 की पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U