पंचदेवरी – राजस्व महाभियान की तैयारी को लेकर शनिवार को पंचदेवरी में सभी राजस्व कर्मचारियों, अमीनों और सर्वेक्षणकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार ने विभागीय निर्देशों से कर्मियों को अवगत कराते हुए बताया कि यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा।

मास्टर ट्रेनर शफीक वारिस ने राजस्व महाभियान के प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। सीओ तरुण कुमार रंजन ने बताया कि पंचदेवरी में लगभग 42 हजार जमाबंदी की प्रतियां बांटी जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
रैयत अपनी जमाबंदी की प्रति में नाम, खाता, खेसरा या अन्य त्रुटियों की पहचान कर सुधार करा सकेंगे। जमाबंदी छूटने की स्थिति में ऑनलाइन सुधार, नामांतरण और बंटवारा कराने का भी प्रावधान है। रैयतों को त्रुटि संबंधी प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
