Search
Close this search box.

आदिवासी दिवस पर तीन आदिवासी प्रतिभाएं सम्मानित

गोड्डा।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्लिंगशॉट खेल के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और एक योग गुरु को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

आदिवासी दिवस पर सम्मानित होते स्लिंगशॉट खिलाड़ी और योग गुरु।


स्थानीय इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में आयोजित समारोह में स्लिंगशॉट के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट श्यामदेव चौड़े, स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट सब-जूनियर खिलाड़ी अंकित हांसदा और योग प्रशिक्षक मनोज कुमार टुडू को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो उपस्थित रहे। साथ ही जिला कुश्ती संघ सचिव सह स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, सचिव अखिल कुमार झा और सदस्य अनंत कुमार तिवारी भी मौजूद थे।

डीएसओ डॉ. महतो ने कहा कि आदिवासी समाज अपने मेहनत, जज्बा, संकल्प और संघर्ष के साथ-साथ प्रकृति प्रेम, समृद्ध परंपरा, सादगी और ईमानदारी के लिए जाना जाता है। यही इनकी विरासत और ताकत है।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U