Search
Close this search box.

थावे प्रखंड में सीमा सत्यापन और त्रिसीमांकन कार्य की हुई शुरुआत

थावे (गोपालगंज)।
थावे प्रखंड में शनिवार से भूमि सुधार एवं बंदोबस्त कार्यों को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से त्रिसीमांकन एवं बाउंड्री सत्यापन का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह पहल जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर शुरू की गई है।

थावे में बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर त्रिसीमांकन एवं बाउंड्री कार्य करते पदाधिकारी।


सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि शनिवार को राजस्व गांव बगहा सैदा, सुकुलवा खुर्द और सुघर टोला का बाउंड्री सीमांकन सर्वे किया गया, जबकि शुक्रवार को राजस्व गांव रिखई टोला में त्रिसीमांकन और बाउंड्री सत्यापन सर्वे की शुरुआत हुई थी।

यह कार्य अरहास एजेंसी के अंतर्गत इटीएस मशीन के जरिए विशेष भू सर्वेक्षण के रूप में किया जा रहा है। सर्वे पूर्ण होने के बाद नया नक्शा और खसरा-खतियान तैयार होगा, जिससे भूमि विवादों के समाधान और जमीन से जुड़े रिकार्ड के अपडेट में मदद मिलेगी।

सर्वे के दौरान धामु कुमार सोनी, महमद तरवेज आलम और आकांक्षा सिंह सहित कानूनगो मौजूद रहे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U