थावे (गोपालगंज)।
स्थानीय प्रखंड के चनावे गांव स्थित मंडल कारा गोपालगंज में शनिवार को रक्षा बंधन के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान की बहनों ने कैदियों और जेलकर्मियों को राखी बांधकर भाईचारे और आत्मिक संबंधों का संदेश दिया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सत्येंद्र सिंह, जेलर सोहन कुमार, जेल में तैनात पुलिस पदाधिकारी-कर्मी और करीब 200 कैदियों की कलाई पर राखी बांधी गई। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने कैदियों को आत्म और परमात्मा का परिचय कराते हुए जेल से बाहर निकलने के बाद अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर अंगुरा बहन, सोनी बहन, सोना बहन, किरण बहन, जयकिशोर भाई सहित अनेक कैदी मौजूद रहे।
