Search
Close this search box.

भाइयों के लिए बहनों ने खरीदी राखी, रक्षाबंधन आज

प्रेम शंकर मिश्रा
मेहरमा (गोड्डा)

प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन को लेकर स्थानीय बाजारों में रौनक देखने को मिली। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों और विभिन्न डिजाइनों से सजी स्टॉल्स पर महिलाओं, खासकर युवतियों की भीड़ उमड़ी रही।

रक्षाबंधन, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, को लेकर भाई अपनी बहनों के यहां पहुंचने की तैयारियों में जुटे हैं। बाजारों में “भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” और “चंदा रे मेरे भैया से कहना” जैसे मधुर गीत गूंज रहे हैं, जिससे त्योहार का माहौल और भी खुशनुमा हो गया।

बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके कुशल-मंगल की कामना करेंगी, और बदले में भाई जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देंगे। इस अवसर पर भाई अपनी बहनों को उपहार भी भेंट करेंगे। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

जो बहनें अपने भाई तक नहीं पहुंच पाईं, उन्होंने डाक और अन्य माध्यमों से राखी भेजकर अपना प्रेम और आशीर्वाद पहुंचाया।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U