राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा एवं प्रदेश अध्यक्ष भारत किसान यूनियन उत्तर प्रदेश ने कार्यकर्ताओं से की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील
ग़ाज़ियाबाद। पिलखुवा टोल प्लाज़ा को फ्री कराने की मांग को लेकर 18 अगस्त 2025, सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से शांतिपूर्ण आंदोलन का आयोजन किया जाएगा। इस आंदोलन का नेतृत्व अधिवक्ता आशुतोष गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा एवं प्रदेश अध्यक्ष भारत किसान यूनियन उत्तर प्रदेश, करेंगे।

आशुतोष गुर्जर ने कहा कि पिलखुवा टोल प्लाज़ा को फ्री कराना क्षेत्रवासियों का वर्षों पुराना मुद्दा है। यह टोल स्थानीय जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालता है और अब समय आ गया है कि इसे समाप्त किया जाए। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे पिलखुवा टोल प्लाज़ा पर पहुंचे और अपनी उपस्थिति से इस आंदोलन को सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से होगा और प्रशासन से अपेक्षा है कि वह जनता की इस मांग पर तुरंत ध्यान दे। आशुतोष गुर्जर ने विश्वास जताया कि जनशक्ति के बल पर यह लड़ाई जीती जाएगी और पिलखुवा टोल प्लाज़ा जल्द ही फ्री होगा।
