��देवघर, झारखंड। संवाददाता
देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में कांवरियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना के बाद झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गहरा शोक प्रकट किया है। इस हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत और 25 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। राज्यभर में इस दर्दनाक हादसे को लेकर शोक की लहर है।

मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा –
> “देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस की भीषण दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने देवघर जिला प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) में रेफर किया जाए।
मंत्री अंसारी ने दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की कामना की है।
