Search
Close this search box.

पंचायतों में एक साथ चलेंगी केवल 20 योजनाएं : बीडीओ

पंसस की बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन पर दिया गया विशेष जोर

📍संवाददाता: प्रेम शंकर मिश्रा, मेहरमा (गोड्डा)

मंगलवार को प्रखंड सभागार, मेहरमा में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख कंचन कुमारी ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभिनव कुमार और अंचलाधिकारी (सीओ) मदन महली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में विधायक प्रतिनिधि प्रवेज अख्तर द्वारा आवासीय मद में भेजी गई राशि को बैंक द्वारा काट लेने की शिकायत उठाई गई। इस पर बीडीओ ने पीएनबी अधिकारी आशीष कुमार को त्वरित भुगतान का आदेश दिया, ताकि लाभुक निर्माण कार्य पूरा कर सकें।

प्रत्येक पंचायत में एक साथ केवल 20 योजनाएं

बीडीओ श्री अभिनव कुमार ने स्पष्ट किया कि हर पंचायत में अधिकतम 20 योजनाएं ही एक साथ चलाई जा सकेंगी। हालांकि आवास और बागवानी योजनाएं इस सीमा से बाहर रखी गई हैं।



दाखिल खारिज की ऑनलाइन प्रक्रिया पर जानकारी

सीओ मदन महली ने जानकारी दी कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया 2015 से ऑनलाइन है। हालांकि आवेदक आवश्यक कागजात के साथ ऑफलाइन आवेदन भी दे सकते हैं।

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अपील

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा ने फाइलेरिया के बचाव के लिए दवा सेवन को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि दवा घर-घर जाकर वितरित की जाती है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

अन्य मुद्दे और उपस्थिति

मधुरा की पंसस सदस्य जूली देवी ने बलबड्डा थाना प्रभारी के बार-बार बैठक में अनुपस्थित रहने पर आपत्ति जताई।
बैठक में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रीता चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह, कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू, अभियंता नफीस हैदर, राजीव रेमंड मुर्मू, चंदेश्वरी मेहरा, प्रेम शंकर झा और कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U