Search
Close this search box.

सीबीआई की टीम ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर घुसखोर बुकिंग क्लर्क को किया गिरफ्तार

व्यवसायी से मांगी थी 20 हज़ार रुपये रिश्वत

अभी वार्ता / मोतिहारी / जिला ब्यूरो

भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सीबीआई की मुहिम लगातार जारी है। आये दिन सीबीआई की टीम रंगे हाथ घुसखोर कर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रक्सौल रेलवे स्टेशन के पार्सल बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार किया है।



सीबीआई की रेड पड़ते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

दरअसल, रक्सौल स्टेशन पर सीबीआई ने छापेमारी की। इस रेड में रक्सौल जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद एवं पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि पार्सल बुकिंग में हेराफेरी करने के लिए वाणिज्य अधीक्षक ने 90 हज़ार रुपये की डिमांड की थी। उस रकम में से 20 हज़ार रुपये पार्सल क्लर्क वीरेश कुमार ले रहा था, तभी पहले से जाल बिछाई सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

पूछताछ में वीरेश ने बताया कि यह रकम वह वाणिज्य अधीक्षक के कहने पर ले रहा था। उस दौरान वाणिज्य अधीक्षक समस्तीपुर में मौजूद थे, जहां से सीबीआई टीम ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई टीम में कुल 7 अधिकारी शामिल थे, जिनमें एक महिला डीएसपी भी मौजूद थीं।

बता दें कि छह माह पूर्व इन्हीं अधिकारियों ने कॉस्मेटिक सामान के नाम पर चाइनीज सिगरेट की बुकिंग की थी, जिसे रक्सौल कस्टम ने जब्त किया था। बावजूद इसके उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

स्टेशन पर सीबीआई की छापेमारी की खबर आग की तरह फैल गई। वहीं, सीबीआई की टीम गिरफ्तार बुकिंग क्लर्क को लेकर रवाना हो गई।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U