Search
Close this search box.

गल्ला व्यवसायी का दुकान से अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी (चकिया):
चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित गल्ला दुकान से एक दुकानदार के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रविवार दोपहर की है, जिसमें अपहृत युवक की पहचान नीरज कुमार, पिता अशर्फी साह, निवासी बृंदावन परसौनी, थाना कल्याणपुर के रूप में हुई।


मुख्य आरोपी शुभम कुमार, पिता मनोज साह, निवासी चिउंटाहा (मुजफ्फरपुर), को पुलिस ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शुभम का ननिहाल नीरज के गांव में है, जिसके चलते दोनों की जान-पहचान थी। आरोपी ने पहले नीरज का मोबाइल हैक कर उसके खाते में अन्य स्रोतों से पैसे मंगवाए और फिर उन्हें तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया।

जब जिन लोगों के पैसे ट्रांसफर हुए, उन्होंने नीरज से रकम वापस मांगी, तो नीरज ने पड़ताल कर शुभम से बात की। शुभम ने पैसा लौटाने का झांसा देकर रविवार को दुकान से नीरज को साथ ले गया। रास्ते में शुभम ने नीरज की पत्नी को फोन कर पैसों की मांग की और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के नाना, मामा, मां और मौसी को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी शुभम पर साइबर ठगी गैंग से जुड़े होने का भी शक है। उसके नाना रामेश्वर साह (स्व. बैद्यनाथ साह), मां शोभा देवी, मामा मुकेश साह, और मौसी उमा देवी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ जारी है और जल्द ही अपहृत युवक की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U