Search
Close this search box.

एसएसपी ने 9 पुलिस पदाधिकारियों को किया निलंबित

राँची | संवाददाता

राँची में कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में 9 पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है



निलंबित किए गए पदाधिकारी राँची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात थे। जिनका नाम और पदस्थापन इस प्रकार है:

संतोष कुमार रजक – डोरंडा थाना

नीतीश कुमार – खरसीदाग ओपी

अजय कुमार दास – लालपुर थाना

राजकुमार टाना भगत – जगन्नाथपुर थाना

सूर्यवंशी उरांव – सुखदेव नगर थाना

श्याम बिहारी रजक – जगन्नाथपुर थाना

अरविंद कुमार त्रिपाठी – जगन्नाथपुर थाना

उमाशंकर सिंह – बुढ़मू थाना

अशोकनाथ सिंह – सदर थाना


एसएसपी ने स्पष्ट किया कि विभागीय अनुशासन और आम जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए कर्तव्यहीनता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को समय पर और जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U