📍संवाददाता: कमल सिंह रावत, साहिबाबाद
दिनांक 28 जुलाई 2025 को साहिबाबाद मंडी के गेट नंबर दो के अंदर स्थित पुराने PCO भवन को मंडी अधिकारियों और कैंटीन ठेकेदार ने मिलकर पॉलीथिन का अवैध गोदाम बना दिया है। जबकि पॉलीथिन पर नगर निगम और भारत सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद यहां खुला व्यापार चल रहा है।

📦 पीछे और आगे बना बड़ा गोदाम
PCO के पीछे व अगली ओर बड़े स्तर पर पॉलीथिन जमा की गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंडी कर्मचारी और कैंटीन ठेकेदार की मिलीभगत से यह गोदाम चाय के खोखे की आड़ में चलाया जा रहा है। खुलेआम दुकानदारी की जा रही है और चाय के बहाने रोजाना पॉलीथिन की डीलिंग की जाती है।
�� सरकार के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
जब योगी सरकार द्वारा स्वच्छता और प्रतिबंधित वस्तुओं पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है, ऐसे में सरकारी परिसर में ही इस प्रकार का भ्रष्टाचार कई प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
स्थानीय लोग और दुकानदार इस विषय को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं, परंतु मंडी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
