Search
Close this search box.

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

अभी वार्ता ब्यूरो, गोपालगंज।
गोपालगंज समाहरणालय सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) 2025 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की। बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी (गोपालगंज व हथुआ), भूमि सुधार उप समाहर्ता (गोपालगंज व हथुआ), जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की प्रगति की समीक्षा करना तथा समावेशी, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की गई संपूर्ण प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण से आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया गया है। यदि कोई मतदाता अनुपस्थित मिला तो तीन बार भ्रमण कर संबंधित फॉर्म को डिजिटाइज किया गया।

25 जून से अब तक चल रही गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की गई, जिसमें मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित आम सभाओं, BLA-2 की बैठक, और स्थानांतरित मतदाताओं से संबंधित केस स्टडी शामिल रही। बैठक में सभी पक्षों को विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

बैठक में यह भी अपील की गई कि राजनैतिक दल अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें और किसी भी त्रुटि की जानकारी बीएलओ या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को समय रहते दें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन जैसे सभी कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों और कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U