Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन पर फिर से हुई पत्थरबाजी

C-6 बोगी का शीशा टूटा
आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, जांच और छापेमारी जारी

पहले भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी

अभी वार्ता / मोतिहारी / जिला ब्यूरो

तेज़ रफ्तार और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित भारत की शान — वंदे भारत एक्सप्रेस — एक बार फिर उपद्रवी तत्वों के निशाने पर आ गई है। सोमवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सेमरा-सुगौली स्टेशन के बीच परसा गांव के पास असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की।


इस घटना में ट्रेन के C-6 कोच की खिड़की का शीशा पूरी तरह से टूट गया, हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

हादसे के बाद मचा हड़कंप

जैसे ही ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा, कोच में मौजूद यात्री घबरा गए। ट्रेन चालक ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। मामला गंभीर होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। RPF पोस्ट कमांडर भारत प्रसाद अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू की।

आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद RPF ने स्थानीय थाने की मदद से परसा गांव में छापेमारी शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारी और पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।

इस दोहराई गई घटना के बाद एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U