Search
Close this search box.

टोल प्लाजा पर हुआ दस हजार पौधों का रोपण

मियावाकी पद्धति से पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल


अभी वार्ता / मोतिहारी / जिला ब्यूरो / संवादाता अमितेश कुमार सिंह :

चकिया-परसौनी खेम टोल प्लाजा पर बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मियावाकी वन पद्धति द्वारा 10,000 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया। यह पौधारोपण क्यूबरूट्स फाउंडेशन और कोटवा-मुजफ्फरपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्यूब हाइवेज के रीजनल हेड संजय राय, एनएचएआई मुजफ्फरपुर के परियोजना निदेशक अशुतोष सिन्हा, कोटवा-मुजफ्फरपुर टोलवे प्रा. लि. के परियोजना प्रमुख वरुण कुमार मिश्रा, क्यूबरूट्स फाउंडेशन के प्रबंधक राकेश राय, डीटीओ निवेदिता कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, और स्वतंत्र अभियंता टीम के रेजिडेंट इंजीनियर रवि कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



वरुण कुमार मिश्रा ने मियावाकी वन की विशेषताओं के बारे में बताया कि यह पद्धति कम जगह में अधिक पौधे लगाने की सुविधा देती है, जो कार्बन अवशोषण, तापमान नियंत्रण, ध्वनि प्रदूषण में कमी और जैव विविधता को संरक्षित करने में सहायक होती है।

कार्यक्रम के अंत में राकेश राय ने कहा,

> “हमारा उद्देश्य सिर्फ पेड़ लगाना नहीं, बल्कि एक स्थायी और हरित भविष्य की ओर कार्य करना है।”



रीजनल हेड संजय राय ने कहा,

> “मियावाकी तकनीक तेजी से हरियाली बढ़ाने का प्रभावी तरीका है, जो पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद करेगी।”



परसौनी खेम टोल प्लाजा के सभी कर्मचारीगण भी इस पहल में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और पर्यावरणीय चेतना की इस प्रेरणादायक पहल को सफल बनाया।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U