अभीवार्ता संवाददाता, थावे।
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड पर बुधवार दोपहर एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना थावे-सीवान रेलखंड के लछवार गांव के सामने स्थित खानपुर अजमत गांव की दियारा बस्ती के पास घटी।

मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन पहचान अब तक नहीं हो सकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक थावे से सीवान जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया था।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में थावे थाने के एएसआई पवन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हर एंगल से जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष के अनुसार, मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है।
