मानव तस्कर धीरेन्द्र आलम गिरफ्तार, सिवान की लड़की को नेपाल ले जाने की थी साजिश
अभी वार्ता / मोतिहारी / रक्सौल
इंडो-नेपाल बॉर्डर के कस्टम चौक, रक्सौल से मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्कर धीरेन्द्र आलम के चंगुल से सुरक्षित मुक्त कराया गया।

राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, रणजीत सिंह, साबरा खातून
यह कार्रवाई एसएसबी 47वीं बटालियन रक्सौल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण, एवं स्वच्छ संस्था रक्सौल के संयुक्त ऑपरेशन में की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी धीरेन्द्र आलम, गोपालगंज (बिहार) का निवासी है, जिसने सोशल मीडिया के ज़रिये लड़की को प्रेमजाल में फँसाया और शादी का झांसा देकर नेपाल ले जाने की साजिश रची थी।
पीड़िता, जो कि सिवान जिले की निवासी है, ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे उसे विश्वास में लेकर नेपाल (काठमांडू) चलने के लिए राजी कर लिया। नेपाल पहुँचने से पहले ही रक्सौल बॉर्डर पर AHTU, SSB और NGO टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।
अगली कानूनी प्रक्रिया के तहत व्यक्ति और नाबालिग को हरैया थाना, रक्सौल को सुपुर्द किया गया, जहां थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान की पहल पर थाना कांड संख्या 93/25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
