Search
Close this search box.

श्रेष्ठ भारत मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने नितिन नविन से की भेंट, छठ भवन निर्माण और घुसपैठ पर हुई चर्चा

पटना | 23 जुलाई 2025

श्रेष्ठ भारत मिशन के भाईयों एवं बहनों के एक शिष्टमंडल ने आज बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री नितिन नविन तथा भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात छठ भवन निर्माण और “घुसपैठिया भगाओ – बिहार बचाओ” अभियान को लेकर हुई, जिसमें गंभीर और विस्तृत चर्चा की गई।



मंत्री श्री नितिन नविन ने मिशन की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को वे सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे। उन्होंने निदान हेतु हरसंभव सहयोग देने की भी बात कही।

इस विशेष अवसर पर श्रेष्ठ भारत मिशन की ओर से मंत्री को पटका, माला, बैज और तिलक लगाकर संगठन का सम्मानित सदस्य बनाया गया। संस्था की परंपरा के अनुसार, मंत्री ने प्रतीक रूप से ₹1 का समर्पण भी किया, हालांकि उन्होंने अधिक योगदान की इच्छा भी व्यक्त की।

मंत्री श्री नितिन नविन ने यह भी कहा कि उनके द्वार 24 घंटे संगठन के लिए खुले हैं और वे मिशन के हर कार्य में साथ खड़े रहेंगे।

श्रेष्ठ भारत मिशन ने मंत्री जी और दोनों विधायकों का सदस्य बनने पर हार्दिक साधुवाद प्रकट किया है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U