Search
Close this search box.

पाकुड़: तिथि भोज सह जन्मोत्सव एवं बैगलेस डे में बच्चों ने उठाया भरपूर आनंद, उपायुक्त ने स्वयं कराया भोजन



अभी वार्ता/पाकुड़
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत सोमवार को पाकुड़ जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में बच्चों को बैगलेस डे का आनंद भी मिला, जहां उन्होंने किताबों से अलग हटकर स्वादिष्ट भोजन और सामूहिक गतिविधियों का अनुभव किया।

इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार स्वयं हिरणपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मोहनपुर, देवापाड़ा और अमड़ापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितको पहुंचे और बच्चों के साथ भोजन कर इस पहल को प्रोत्साहित किया।

सरकार की योजना को सामाजिक रंग:
उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि पीएम पोषण योजना को केवल सरकारी कार्यक्रम के रूप में नहीं, बल्कि सामाजिक भागीदारी के रूप में देखा जा रहा है। तिथि भोज के ज़रिए समाज के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं अधिकारी बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ साझा करते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है।

खास भोजन से बच्चों का उत्साह चरम पर:
तिथि भोज के अंतर्गत नियमित मिड डे मील से हटकर विशेष मेनू पर आधारित स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। बच्चों में खासा उत्साह देखा गया, और उन्होंने इसे एक उत्सव की तरह मनाया।

शिक्षा की गुणवत्ता पर ज़ोर:
उपायुक्त ने विद्यालयों में “बोलेगा पाकुड़”, “बाल चौपाल”, “आज क्या सीख”, और “फिर से स्कूल चले हम” जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की और शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति, पोषण गुणवत्ता और शिक्षा गतिविधियों को बेहतर बनाने हेतु विशेष निर्देश दिए।

मौके पर उपस्थित अधिकारी:
कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, अमड़ापाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डॉ. अमित कुमार (भीवीडी पदाधिकारी), जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार भगत, हिरणपुर टुडु दिलीप (बीडीओ), बीपीओ समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U