गोपालगंज से बड़ी खबर—
कुचायकोट प्रखंड के पहाड़पुर छापुरा गांव निवासी शिक्षक राजू यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमा अब सवालों के घेरे में है। शिक्षक की पत्नी श्वेता देवी ने खुलकर आरोप लगाते हुए पुलिस-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

श्वेता देवी ने बताया कि उनके पति उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विशेष शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब माफिया सुनील यादव ने कुचायकोट थाना प्रभारी की मिलीभगत से कांड संख्या 286/2025 के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।
📌 घटना के वक्त स्कूल से लौटकर घर पर थे शिक्षक
श्वेता देवी का दावा है कि घटना के वक्त उनके पति घर पर मौजूद थे, जिसकी पुष्टि ग्रामीण भी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति हर दिन स्कूल के बाद सीधे घर लौटते हैं।

📌 शराब माफिया और थाना प्रभारी की मिलीभगत
उन्होंने बताया कि सुनील यादव पहले से ही शराब और राशन कालाबाजारी जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। अब वह थाना प्रभारी के साथ मिलकर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है।
📌 मानसिक उत्पीड़न, सुरक्षा की मांग
श्वेता देवी ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
🗣️ “हम न्याय चाहते हैं, न कि झूठे मुकदमों का शिकार बनना।” — श्वेता देवी
इस खबर पर अभी वार्ता की पैनी नजर बनी हुई है।
📍 अभी वार्ता डेस्क | Gopalganj
www.abhivarta.com
