पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय न.1, हिंडन एयर फोर्स, ग़ाज़ियाबाद की छात्रा स्वेता सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई को दसवीं एव बारहवीं कक्षा के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया ।
ग़ाज़ियाबाद: भारत सिटी निवासी स्वेता सिंह ने बारहवीं में 91.8 प्रतिशत अंक से परीक्षा उत्तरीण कर विद्यालय एव अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
स्वेता ने अपने इस सफलता का श्रेय विद्यालय एव अपने परिवार को देते हुए यह बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय न.1, हिंडन, वास्तव मे ही नम्बर 1 है।
विद्यालय की प्राचार्या शोभा शर्मा जी एव सभी शिक्षक हम विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति बखूबी अपना फर्ज निभाते हैं, हर संभव हम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होने हम से ज्यादा मेहनत किया है, जिस कारण मुझे कभी कोचिंग क्लास अथवा ट्यूशन की जरूरत नहीं पड़ी।
खास तौर पर स्वेता ने अपने प्रीति चौहान मैडम, लूसी ठाकुर मैडम एव मुक्ता पंत मैडम के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सदैव मेरे सही और गलती को दृष्टिगत रखते हुए मुझे मार्गदर्शन दिया, एव प्रिंसिपल मैडम के नेर्तत्व में सख्त डिसिप्लिन के बीच स्कूल का सुंदर माहौल मुझे बहुत पसंद आया।
स्वेता ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद उसके विद्यालय की प्राचार्या शोभा शर्मा जी एव उसकी अध्यापिका प्रीति चौहान मैडम एव मुक्ता पंत मैडम ने उसे एव उसके परिवार को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य एव अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए उसे आशीर्वाद दिया।