Search
Close this search box.

AAP MP Sanjay Singh ko jamanat mili hai, sharaab neeti maamle mein chhah mahine ki jail ke baad.

AAP सांसद संजय सिंह को जमानत, शराब नीति मामले में छः महीने की जेल के बाद मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने आज AAP नेता संजय सिंह को जमानत देते हुए उनकी रिहाई की मंजूरी दी, जिन्हें शराब एक्साइज नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। यह राहत उन्हें छः महीने की जेल के बाद मिली है। इससे पहले उनकी रिहाई के लिए कोई आधार नहीं मिला था, और कोर्ट ने ED की जांच पर भी सवाल उठाए। इसके बावजूद, संजय सिंह को रिहा करने के लिए ED ने आपत्ति नहीं जताई।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More