Search
Close this search box.

Siwan : Manrega se ho itkaran mein bhrashtachar ko lekar gaav waalon ke kiya virodh.

मनरेगा से हो ईटकरन में भ्रस्टाचार को लेकर गाँव वालों के किया विरोध

सिवान : दारौंदा क्षेत्र के जलालपुर गाँव में चल रहे मनरेगा के काम में हो रहे भ्रस्टाचार को लेकर गाव के लोगों ने आक्रोश दिखाया बताते चले की मनरेगा से हो रहे काम को गाव के लोगों ने बंद भी कराया और बोले की जो ये चवड कृषि के लिए ईट करन हो रहा हैं

इसमें 4 नंबर ईट का उपयोग मुखिया और जेई और कर्मचारीयों और पदधकरियो की मिली भक्त से हो रहा था जिसको लेकर समस्त गाव के लोग एक साथ कार्य स्थल पर पहुँच कर कार्य को रुकवाने का काम किय और BDO और जिला अधिकारी से मांग किय की इस कार्य की उचस्तरीय जाचं हो इस मौका पर उपस्थित और समाजसेवी के. के. सिंह ने कहा अगर ये काम नहीं बंद हुआ तो हम सभी लोग ये ईटकरण को उखार कर फ़ेक देंगे और इसका जल्दी से जल्दी जांच हो जनता का पैसा भ्रस्ट और भ्रस्टाचारीयो द्वारा लूटने का काम किया जा रहा हैं ! गाव के सैकड़ो लोगों ने किया विरोध!!

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More