Search
Close this search box.

Om Classes ke 21 baccho mein se 20 baccho ne Sainik Vidyalay ke hue chayanit.”

ओम क्लासेस के 21 बच्चों में से 20 बच्चों ने सैनिक विद्यालय के हुए चयनित

बिहार दिवस पर विद्यालय मे होली के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
सैनिक विद्यालय मे चयनित छात्र और छात्राओं को विद्यालय और संदीप पाण्डेय जी के द्वारा सम्मानित किया गया। अभी तक OM CLASSES OF MATHEMATICS के 57 छात्र एवं छात्रा ने सैनिक, नवोदय इत्यादि मे चयनित होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के निदेशक अनूप दुबे ने इन विद्याथियो के अधिगम और और पाठ्यक्रम के विषयवस्तु को अक्षरस समझाने का निरंतर प्रयास किया हैं जिसके परिणाम है ये चयनित बच्चे। 2024 मे विद्यालय के निदेशक का यह लक्ष्य है की इन विद्यालयओ मे हमारे विद्यालयों से चयन प्रकिया का शतत लगे. समाजसेवी संदीप पाण्डेय जी ने इन संभावनाओ को भली भाती OM CLASSES OF MATHEMATICS के छात्रों मे परिलक्षित होये देखा और उनका उत्साह वर्धन किया. इंद्रभूषण, अभिनव, रौनक यादव , आर्यन, मनिभूषण, रूद्र सिंह, रौनक सिंह, अनीश, तेजश्वी ओझा, आदर्श राज, लव उपाध्यय, निखिल सिंह, रोहन कुमार,गोलू कुमार, अनमोल कुमार,आदित्य,शिवम् पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, आर्यन सिंह और अनुष्का अदिति छात्रों का चयन हुआ।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U