Search
Close this search box.

Gopalganj : “Jal Jeevan Hariyali Yojana par grahan. Bagha Nadi ki zameen par avaidh kabza.”

जल जीवन हरियाली योजना पर ग्रहण। बाघा नदी की जमीन पर अवैध कब्जा।

बुधसी और मंगोलपुर के मध्य बाघा नदी बहती है जो अपने जल से पड़ोस के कई गांव के सिंचाई के काम आती थी मगर बुधसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व उनके परिवार द्वारा बाघा नदी के बीचो-बीच फर्जी बैनामा कराकर कब्जा कर लिया गया है खेती होने के वजह से पूरे बाघा नदी का बहाव बिल्कुल रुक गया और यह विगत कई वर्षों से इसी तरह चल रहा है स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया परंतु उस समय के तत्कालीन विधायक और अब के पूर्व विधायक के पूर्ण संरक्षण के वजह से आज भी पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व उसका पूरा परिवार बाघा नदी पर सरकार को ठेंगा दिखाते हुए काबिज है।

गौरतलब हो कि सिधवलिया के पूर्व प्रमुख संगीता सिंह ने इसकी बहुत जोरदार लड़ाई लड़ी और पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह व उसके परिवार के नाम पर हुई फर्जी बैनामा को निरस्त करवाया निरस्तीकरण 22 –02 -2022 को हो गई लेकिन वर्षों से काबिज अवैध और फर्जी कब्जेदार व्यक्तियों पर तत्कालीन अंचलधिकारी अभिषेक कुमार या जिलाधिकारी द्वारा कोई भी न्याय संगत कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उल्टा अभिषेक कुमार अंचलाधिकारी ने सत्येंद्र सिंह वैगरह को खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उससे होने वाले लाभ में शामिल हो गया .

(सिधवलिया अंचल और एडीएम कार्यालय ने वर्ष 2022 में ही जमाबंदी कर दिया था निरस्त। आवेदन देने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त कराने की नही हो रही है पहल। अतिक्रमण मुक्त करने के बजाय अंचलाधिकारी सिधवलिया और सदर एसडीओ गोपालगंज का पूर्ण समर्थन और सहयोग मिल रहा है पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को। बकॉल अंचलाधिकारी सिधवलिया कब्जाधारी सत्येंद्र सिंह व उसके परिवार पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने को निर्देशित किया है सदर एसडीओ गोपालगंज ने। )1

  1. ↩︎
Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U