थाना कविनगर में घर में हुई हत्या का मामला, पति ने की आत्महत्या की कोशिश
थाना कविनगर क्षेत्र में एक भयानक घटना सामने आई है, जहां एक परिवार के सदस्यों की मौत का रहस्य सुलझाने का काम जारी है। महेन्द्रा एन्कलेव के ई ब्लॉक में निवास करने वाले अमरदीप शर्मा, जिनकी पत्नी सोनू और बेटे विनायक की मृत्यु हो गई है।
थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत महेन्द्रा एन्कलेव के ई ब्लॉक मे अमरदीप शर्मा अपने घर मे घायल अवस्था मे व इनकी पत्नी सोनू व इनका पुत्र विनायक मृत अवस्था मे मिले है । घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । फोरेन्सिक टीम मौके पर है । प्रथम दृष्टया घटना के विषय मे यह प्रतीत होता है कि (1/3) pic.twitter.com/HRdlVAvQlQ
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) March 14, 2024
घटना के तत्काल बाद, प्राथमिक जांच में सामने आया कि अमरदीप शर्मा ने पत्नी और बेटे को हत्या करके फिर आत्महत्या की कोशिश की थी। अमरदीप वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उन्हें अर्धचेतन स्थिति में पाया गया है।
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम मौजूद है और साक्ष्यों का विश्लेषण भी जारी है। अब अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया में कदम बढ़ाया जा रहा है।
इस मामले में आगे की जानकारी के लिए बने रहें, और अभिवार्ता के साथ जुड़े रहें।
