Search
Close this search box.

Ghaziabad: Vaishali mein avaidh nirman: JE aur supervisor ki bhumika , koi karvai nahi

वैशाली में अवैध निर्माण: JE और सुपरवाइजर की भूमिका का आरोप, कोई कार्रवाई नहीं

गाज़ियाबाद: वैशाली सेक्टर 3 ब्लॉक F में प्लॉट नंबर 1005 और 1007 पर GDA का JE खुद खड़ा हो कर बनवा रहा है एक 32 मीटर वाली जमीन पर 6-6 मंजिले के घर। गौरतलभ है की वैशाली सेक्टर 3 ब्लॉक F में केवल 31.98 वर्ग मीटर का ही प्लाट ग़ज़िआबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित है। लेकिन वहा का पद स्थापित JE और सुपरवाइजर धड़ले से 6-6 मंजिल का अवैध निर्माण करवा रहा है। वैशाली के लोगो का आरोप है की यह कॉलोनी पहले ही से अवैध निर्माण से भरी पड़ी है और अब और अधिक अवैध निर्माण किया जा रहा है। बिल्डर इन प्लॉटों पर बहुमंजिला ईमारत तो बना ही रहा है साथ में सड़क पर जल दोहन के लिए समरसिबिल और छज्जे सड़क पर निकाल रहा है। शिकायत करने के बावजूद कोई भी कारवाही करने में JE असमर्थता जताता है।

वैशाली सेक्टर 3 ब्लॉक F में प्लॉट नंबर 1005 और 1007

स्थानीय लोगो का आरोप है की कई बार बनते हुए भवन की शिकायत करने पर JE और सुपरवाइजर वहा आते है पर उनके सामने ही भवन निर्माण का कार्य निरंतर चलता रहता है जिससे लगता है की अवैध निर्माण सत प्रतिशत भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U