“रीति फाउंडेशन का समाज के लिए सशक्त कार्य: स्वच्छता और स्वास्थ्य की शिक्षा”
वैशाली सेक्टर पांच के प्राइमरी स्कूल में आज NGO रीति फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता के महत्व को बच्चों को समझाया गया। इस मुहीम के तहत बच्चों को हाथ धोने के महत्व को समझाया गया और 400 से अधिक बच्चों को जूस और हेल्थ ड्रिंक्स का वितरण किया गया। इस समारोह में स्थानीय पार्षद राजकुमार भाटी, डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, डॉक्टर रितु वर्मा, एस डब्ल्यू पीएचसी महाराजपुर वन के प्रबंधक डा. ऋतु वर्मा, पवित्रा आशा, कंपोजिट स्कूल की प्रिंसिपल शादाब कंवर, अध्यापक पुष्पा सिंह, अध्यापिका कविता वर्मा, संजय, मनीष, राघव, शर्मा आदि उपस्थित थे।