गाजियाबाद: जहरीली शराब से मृत्यु की झूठी खबरों और पोस्ट का खुलासा, ब्रह्मेश्वर तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Replying to @BrahameshTiwari @Uppolice @myogiadityanath @UPCane @dm_ghaziabad जहरीली शराब पीकर मृत्यु हो जाने संबंधी,तथ्यहीन व भ्रामक सूचना पोस्ट कर,प्रदेश सरकार व आबकारी विभाग की छवि धूमिल करने,कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने पर ब्रह्मेश्वर तिवारी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज। https://t.co/so4IZN2meN
— UP EXCISE DEPT (@upexcise) March 10, 2024
गाजियाबाद में हाल ही में जहरीली शराब पीने से मौत हो जाने संबंधी कुछ झूठी खबरें और सोशल मीडिया पोस्टों का खुलासा हुआ है। इन असत्य और भ्रामक सूचनाओं के पोस्ट करने के चलते, प्रदेश सरकार और आबकारी विभाग की छवि पर उलझन बढ़ गई है, और इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश किए जाने का आरोप ब्रह्मेश्वर तिवारी के खिलाफ लगाया गया है।
इस मामले में आगे की जाँच के लिए गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है, और ब्रह्मेश्वर तिवारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया गया है।
इस अस्थिर समय में, सचेत रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है और लोगों को अफवाहों से दूर रहकर सत्य की ओर ध्यान देना चाहिए।
