Search
Close this search box.

Bihar, Siwan : “Duraundha thana parisar mein jameeni mamalon ke liye laga janta darbar.”

दरौंधा थाना परिसर में जमीनी मामलों के लिए लगा जनता दरबार

दरौंधा : थाना परिसर में जमीनी मामलों के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार लगाया गया था। इस दरबार में बारह फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। थाना अध्यक्ष छोटन कुमार और राजस्व कर्मचारी शक्ति कुमार के नेतृत्व में फरियादियों की बात को सुना गया। इस दरबार में कुल पांच मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें से एक मामला की सुनवाई की गई और बाकी के मामलों को जाँच में रखा गया।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U