Search
Close this search box.

लुधियाना में NCB की रेड: ड्रग सिंडीकेट के 37 लाख का सामान जब्त, आरोपी गैंगस्टर गुरमेल सिंह ‘गैरी’ के जिम पर छापा

लुधियाना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लुधियाना में एक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी के जिम पर रेड किया। रेड के दौरान टीम ने उसके जिम से 37 लाख रुपए का सामान जब्त किया है।

गैंगस्टर गुरमेल सिंह ‘गैरी’ के नेतृत्व वाले ड्रग सिंडीकेट के जिम पर NCB की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा। रेड के दौरान टीम ने उसके जिम से 37 लाख रुपए का सामान जब्त किया। ब्यूरो के तरफ से इस मामले में कुल 52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को सीज किया जा चुका है।

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी गुरमेल सिंह ‘गैरी’ का जिम ड्रग सिंडीकेट की मुख्य आधारशिला था, जो लुधियाना, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान में ड्रग फैक्ट्री चलाता था।

कुख्यात गैंगस्टर के लैफ्टहैंड का जिम ड्रग सिंडीकेट की मुख्य आधारशिला

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार, गैंगस्टर गुरमेल सिंह ‘गैरी’ का जिम उसकी सिंडीकेट के मुख्य आधारशिला था और उसने नशा तस्करी के अलावा अवैध हथियारों की सप्लाई करने का धंधा भी किया था। आरोपी ने अपनी फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के अलावा अन्य पोस्टें भी अपलोड की गई थी।

ब्यूरो ने उक्त आरोपी गैरी को काबू किया था, जो कि लुधियाना के मुंडिया कलां के गुरु तेग बहादुर नगर के 33 फुट्टा रोड पर जिम चलाता था और इसी की आड़ में नशा तस्करी का धंधा करता था। ब्यूरो की तरफ से लुधियाना में उसके ड्रग सिंडीकेट को भी सील किया गया था।

आरोपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से दोहरे हत्याकांड में भी मामला दर्ज किया गया था।

Abhivarta.com

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More