Search
Close this search box.

एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस की किरकिरी, थाना प्रभारी लाइन हाजिर


एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस की किरकिरी जारी, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

नोएडा। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में दर्ज मामले में नोएडा पुलिस की किरकिरी जारी है। पुलिस ने अभी तक एल्विश को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि उसे नामजद आरोपी बनाया गया है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पीपुल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था की तरफ से एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद नोएडा पुलिस ने चार संपेरों समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें एल्विश यादव का भी नाम शामिल है। मामले में नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर वाहवाही तो बटोर ली, लेकिन नामजद एल्विश को हाथ भी नहीं लगा पा रही है।

नोएडा पुलिस की किरकिरी उस वक्त अधिक हो गई जब राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश को वाहन चेकिंग में पकड़ लिया, लेकिन नोएडा पुलिस ने वांटेड होने से ही मना कर दिया। वहीं अब तक एल्विश से पूछताछ के लिए भी नोएडा पुलिस ने संपर्क नहीं किया है।

हालांकि पुलिस अभी भी एल्विश और जेल भेजे गए आरोपी राहुल के बीच का कनेक्शन जोड़ने में जुटी हुई है। इसमें नोएडा पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। मामला हाईप्रोफाइल हो जाने के बाद पुलिस संभल कर कदम आगे बढ़ा रही है।

पुलिस ने एल्विश को न क्लीन चिट दी है और न ही उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संक्षेप:

  • नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में नामजद किया है, लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
  • नोएडा पुलिस की किरकिरी बढ़ रही है।
  • कोतवाली सेक्टर-49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
  • पुलिस अभी भी एल्विश और जेल भेजे गए आरोपी राहुल के बीच का कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रही है।
  • पुलिस ने एल्विश को न क्लीन चिट दी है और न ही उसे गिरफ्तार किया है।
Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U