Search
Close this search box.

Delhi : नाक के निचे होता रहा दुष्कर्म और माँ को भनक भी नहीं लगी।

दिल्ली के प्रह्लादपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है

प्रह्लादपुर की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है। महिला घर घर जा कर खाना बनाने का काम करती है और पति जुनैद एक प्राइवेट स्कूल में ड्राइवर का काम करता है। महिला ने बताया की उनके २ बचे है जिसमे लड़की की उम्र 8 साल और लड़के की उम्र 6 साल है। 11 / 08 / 2023 को पति देर रात 11 बजे घर आया और पत्नी से खाना निकालने को कहा। बच्चे खाना खा कर अपने कमरे में सोने जा चुके थे और महिला खाना निकाल कर दूसरे कमरे में आ गई। महिला पति का इंतज़ार करती रही थी पर उसका पति उस कमरे में आने की जगह बाहर से ही महिला के कमरे में झांकता रहा और थोड़ी देर बाद बच्चो के कमरे में चला गया। लड़का दूसरे कमरे से निकल कर अपनी माँ के पास आकर सो गया और माँ के पूछने पर लड़के ने बताया की उसके पिता ने उसको कमरे से निकाल दिया है। माँ को दूसरे रूम से बच्ची की जब तेज़ आवाज़ आने लगी तो महिला कैसे न कैसे अंदर घुसी और बाप बेटी को आपत्तिजनक परिस्तिथि में पाया। बच्ची ने बताया की उसके पिता पिछले 2 – 3 महीने से बच्ची का मुँह बंद कर के उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है ।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पोस्को एक्ट में FIR दर्ज़ कर लिया है और उच्चित कारवाही कर रही है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More