Search
Close this search box.

NCB DELHI- नशे का कारोबारी हुआ गिरफ्तार – पुलिस कर रही पार्टनर्स की तलाश।

दिल्ली नारकोटिक्स दरयागंज नारकॉटिक्स सेल से एक मामला सामने आया है जहा साहिल शर्मा उर्फ़ मैक्स नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।

पूरा मामला जाने तस्कर की पहचान हरयाणा के साहिल शर्मा के रूप में हुई है उसको मैक्स के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने इस तस्कर को पकड़ने के लिए बहुत मेहनत और प्लानिंग करि थी। सुनने में तो ये किस्सा कोई मूवी से लिया हुआ सीन लगेगा जिसमे अंडरकवर अफसर से लेके गाड़ी (HR10AM5324) का पीछा कर तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया गया है। फ्लिपकार्ट के पैकेजेस में होती थी तस्करी। तस्कर ने फ्लिपकार्ट के पैकेट्स प्रिंट करवा उनमे ड्रग्स और गांजा सप्लाई करने का धंधा शुरू किया था। तस्कर अपनी गाड़ी से ही बेचता था ड्रग्स और गांजा।

तस्कर की गाड़ी से बरामद सामान –

  • 133 Gram MDMA
  • 1200 Gram Charas ( hash )
  • 2580 Gram Ganja

पुलिस ने साहिल को हिरासत में लेते ही भेजे उसके कॉन्टेक्ट्स को नोटिस।
जांच में और भी तस्कर हुए गिरफ्तार। ऑफिसर्स इस मामले को गंभीरता से देख रहे है।

पुलिस की इस कारवाही से स्कूल और कॉलेज के बच्चो में चल रहे ड्रग नेक्सस पर बड़ी जीत प्राप्त की है। जसबीर सिंह की टीम की यह कारवाही बहुत ही प्रशसनीय है।

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

1 thought on “NCB DELHI- नशे का कारोबारी हुआ गिरफ्तार – पुलिस कर रही पार्टनर्स की तलाश।”

Leave a Comment

Read More