Search
Close this search box.

iPhone 15 Launched: USB Type C पोर्ट और 48MP कैमरा के साथ iPhone 15 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत

iPhone 15, Apple event, apple event 2023, iPhone 15 launch, iphone 15 price, आईफोन 15, आईफोन 15- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में A17 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है जिससे यूजर्स को तगड़ी परफॉर्मेस मिलने वाली है।

Apple iPhone 15 Series Launched: दुनियाभर में आईफोन लवर्स के बीच आईफोन 15 की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। एप्पल ने कैलिफोर्निया में आयोजित अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने iPhone 15 एप्पल वॉच को भी लॉन्च किया। आईफोन 15 का क्रेज किस कदर है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च इवेंट से पहले ही सोशल मीडिया में #AppleEvent #AppleEvent2023 ट्रेंड कर रहा था।

आईफोन 15 सीरीज में एप्पल ने चार मॉडल को लॉन्च किया है जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। इस बार एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया है। आईफोन 15 सीरीज को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इस नई सीरीज में A17 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं iPhone 15 सीरीज की खास बातें….

iPhone 15 सीरीज में होंगे ये फीचर्स

आईफोन 15 सीरीज के बेस मॉडल यानी iPhone 15 में भी कंपनी ने डायनेमिक आइलैंड का फीचर दे दिया है। आईफोन 15 की डिस्प्ले में यूजर्स को 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में यूजर्स को रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। आईफोन 15 को कंपनी ने 5 कलर वेरिएंट पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। आईफोन 15 में यूजर्स को डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगी। 

आईफोन 15 में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का मिलेगा जबकि सेकंडरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा। एप्पल के मुताबिक इस बार यूजर्स को नाइट फोटोग्राफी में पहले से ज्यादा डिटेल मिलने वाली है। आईफोन 15 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेल्फी कैमरा होगा। इसका 24 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा 4K रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। 

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की स्क्रीन साइज

आईफोन 15 में इस बार बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलने वाली है। अगर डिस्प्ले साइज की बात करें तो आईफोन 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी। दोनों ही मॉडल में यूजर्स को टाइप सी पोर्ट का भी सपोर्ट मिलेगा। 

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में एप्पल ने A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट दिया है। iPhone 15 को खरीदने के लिए आपको 799 डॉलर यानी करीब 66,230 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि वहीं आईफोन 15 प्लस को खरीदने के लिए आपको 899 डॉलर यानी करीब 74,518 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

iPhone 15 Pro के फीचर्स और कीमत

एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी लॉन्च कर दिया है।  आईफोन 15 प्रो सीरीज में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम दिया है। आईफोन 15 प्रो में 6. इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने आईफोन में उसी टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल किया है जिसका इस्तेमाल नासा ने अपने मार्स रोवर में किया था। iPhone 15 Pro सीरीज को कंपनी ने A17 प्रो बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 3 नैनोमीटर प्रोसेसर से लैस है। 

म्यूट बटन को एप्पल ने कहा गुड बाय

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बार iPhone 15 Pro सीरीज से अपना ट्रेडिशनल म्यूट बटन हटा दिया है । म्यूट बटन की जगह अब कंपनी ने यूजर्स को एक्शन बटन दिया है। इस बटन की मदद से आप फोन को साइलेंट को कर ही सकते हैं साथ में आप इससे फ्लाइट मोड को भी एक्टिवेट कर सकते हैं। iPhone 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल में कंपनी ने रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें भी प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स में एप्पल ने 5X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया है।  आईफोन 15 प्रो को खरीदने के लिए आपको 999 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे जबकि आईफोन 15 प्रो के लिए आपको 1199 डॉलर देने पड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें- 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी नई Google Pixel सीरीज, जानें कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग

Source link

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U