Search
Close this search box.

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में घेरे गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी, कार्रवाई जारी

एक्शन में भारतीय सेना।- India TV Hindi

Image Source : ANI
एक्शन में भारतीय सेना।

जम्मू-कश्मीर में बीते दिन आतंकियों से लड़ते हुए जवानों की शहादत के बावजूद सेना का मनोबल कम नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि  अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि इन आतंकियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। बता दें कि बीते दिन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। 

तीन जवान शहीद


बीते दिन बुधवार को अनंतनाग में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट ने आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे। जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सेना बाकी के बचे आतंकियों को खत्म करने के लक्ष्य में जुटी हुई है। 

तलाशी अभियान जारी

रिपोर्ट के मुताबिक, जो दो आतंकी अनंतनाग में घिरे हुए हैं उनमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी शामिल है। इन दोनों को मार गिराने के लिए सेना जंगल में बड़े स्तर पर तलाशी कर रही है। खबर है कि कार्रवाई में पैरा कमांडो भी भाग ले रहे हैं। आतंकियों की सही लोकेशन का पता लगाने के लिए सेने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद ले रही है। 

ये भी पढ़ें – Anantnag Encounter: जवानों की शहादत पर देश में गुस्सा, बजरंग दल ने लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे

ये भी पढ़ें- कौन हैं डीएसपी हुमायूं भट्ट? जो कश्मीर में हुए शहीद, पिता रह चुके हैं आईजी, 2 महीने की है बेटी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Abhi Varta
Author: Abhi Varta

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U